चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया लतीफशाह मार्ग पर सोमवार की दोपहर निबिया ढलान के पास अनियंत्रित कार नहर में पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार सैलानियों को आने जाने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. कार नहर में गिरने से ड्राइवर सहित दो अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया.
यह है पूरा मामला
मुगलसराय नगर निवासी कार सवार सोमवार को घूमने के लिए लतीफशाह गए थे. रास्ते में निबिया ढलान के पास जैसे ही पहुंचे मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनिंयत्रित हो गई, और सीधे लेफ्ट कर्मनाशा नहर में जा गिरी और पलट गई. संयोग अच्छा रहा कि जिस समय हादसा हुआ नहर में नाम मात्र का पानी था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. जिसके बाद घायलावस्था में उपचार के लिए उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में ले गए.