उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक और डंपर की टक्कर, एक शिक्षक सहित दो ट्रॉमा सेंटर रेफर - बाइक और डम्फर की टक्कर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बाइक और डंपर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक शिक्षक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, घायलों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

Road accident in chandauli
चंदौली में सड़क दुर्घटना.

By

Published : Apr 5, 2021, 1:21 AM IST

चंदौली:जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक और डंपर की टक्कर में एक शिक्षक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने डंपर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


यह है पूरा मामला

सकलडीहा कस्बा के रहने वाले धीरज और मनीष दवा लेने रायबरेली गए थे. रविवार को सुबह मुगलसराय में ट्रेन से उतरने के बाद वे बाइक से घर जा रहे थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अलीनगर कोतवाली क्षेत्र में सकलडीहा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने ओवरटेक के दौरान बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

अलीनगर थाने में शिकायत दर्ज

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस द्वारा घायलों को पंडित दीन दयाल नगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहीं, ग्रामीणों की मदद से पुलिस डंपर सहित चालक को गिरफ्तार कर अलीनगर थाने ले आई. घटना की जानकारी होते ही सकलडीहा से परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को डॉक्टरों की सलाह पर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. घटना को लेकर परिजनों ने अलीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details