उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में पकड़े गए 5 किलो सोने के साथ दो तस्कर - चंदौली न्यूज

डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) वाराणसी की टीम ने अप बॉम्बे ट्रेन के जनरल कोच में सफर कर रहे दो तस्करों के पास से पांच किलो सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं. तस्करों के पास से 92 हजार रुपये नकद भी मिले हैं.

दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.

By

Published : Feb 15, 2019, 9:04 PM IST

चंदौली : डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) वाराणसी की टीम ने अप बॉम्बे के जनरल कोच में सफर कर रहे दो तस्करों के पास से एक-एक किलो के सोने के पांच बिस्कुट बरामद किए है. डीआरआई ने यह कार्रवाई हावड़ा- दिल्ली रेल रूट के प्रमुख स्टेशन पंडित दीनदयाल दयाल जंक्शन पर की है. तस्करों के पास से 92 हजार रुपये नकद भी मिले है. डीआरआई ने पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.

दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया.


ट्रेन गोल्ड तस्करी के मुफीद साधन बन गयी है. तस्कर गोल्ड तस्करी के लिए ट्रेन का ही इस्तेमाल करते है. आम यात्रियों के बीच भीड़ में सफर करने के चलते इनके पकड़े जाने की संभावनाएं कम होती है. डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार सूचना मिली कि 14 फरवरी को दो तस्कर काफी मात्रा में सोना मुम्बई मेल से ले जाने के फिराक में है . डीआरआई ने जाल बिछाया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंच गए. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही डीआरआई की टीम ने तस्करों की तलाश शुरू की.


इस दौरान ट्रेन के जनरल कोच में दो संदिग्ध दिखाई दिये. टीम ने दोनों लोगों को रोककर गहनता से तलाशी ली. तस्करों के पास से लगभग पांच किलो सोने के बिस्कुट समेत 92 हजार रुपये बरामद हुए. टीम के अधिकारियों ने बताया कि सोना कमर की बेल्ट और पैर में पहने जूते में छिपाये हुए थे. पकड़े गए तस्कर संजय और महेंद्र दोनो यूपी के बांदा के रहने वाले हैं और सोना बंगाल से तस्करी कर बांदा ले जा रहे थे. पूछताछ में संजय ने बताया कि पिछले दो साल से वह सोना तस्करी का काम कर रहा है. अब तक लगभग 50 किलो सोना ले जा चुका है. पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर डीआरआई कि टीम अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details