चंदौलीःजिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर एक ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक कार में पांच लोग प्रदीप, साधु, रीता देवी, दिनेश तिवारी व एक अन्य व्यक्ति सवार होकर वाराणसी से बिहार जा रहे थे.
रास्ते में एनएच-2 पर कार सड़क के किनारे खड़े हुए ट्रक पर टकरा गई. दुर्घटना के दौरान कार में सवार प्रदीप व साधु की मौके पर ही मौत हो गई. सभी कार सवार बिहार राज्य के कैमूर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.