चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर नवीन मंडी पास शुक्रवार देर रात डंपर और कार के बीच हुए टक्कर (chandauli road accident) हो गयी. इसमें दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. यहां एक घायल की हालत गंभीर बतायी गयी, इसलिए उसको ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया
चंदौली में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत - चंदौली में सड़क दर्घटना
चंदौली में भीषण सड़क हादसा (chandauli road accident) हो गया. यहां एक शुक्रवार देर रात कार और डंपर में भिड़ंत हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
बिहार के चैनपुर थाना क्षेत्र अंगर्गत विभिन्न गांव निवासी छह युवक अजय, सतीश, विनीत, सुरेश, विवेक और रूपेश हर घर जल नल योजना में कार्य करते थे. ये सभी शुक्रवार देर रात यूपी के जौनपुर से काम खत्म कर कार से बिहार वापस जा रहे थे. इसी बीच सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर नवीन मंडी के सामने एक डंपर से कार की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में सतीश और अजय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को चंदौली जिला अस्पताल भर्ती कराया. यहां विनीत की हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं सदर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. (up news in hindi)
ये भी पढ़ें- चौकी इंचार्ज पर आगबबूला हुए भाजपा विधायक, सीओ से की शिकायत