उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: निर्माणाधीन मकान से सटी दीवार गिरने से दो की मौत, 2 घायल - chandauli news

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदुपर में निर्माणाधीन मकान से सटी दीवार गिर गई. जिससे वहां काम कर रहे चार मदजूर दब गए. जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

etv bharat
निर्माणाधीन मकान से सटी दीवार गिरने से दो की मौत

By

Published : Feb 11, 2020, 11:56 PM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर में निर्माणाधीन मकान की नींव खोदने से सटी दीवार गिर गई. जिसमे वहां काम कर रहे चार लोग दब गए. घटना मे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

निर्माणाधीन मकान से सटी दीवार गिरने से दो की मौत.
दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र से सटे हमीदपुर गांव में संजय मौर्या का मकान बन रहा है. जिसमें नींव खुदाई का काम चल रहा था. तभी अचानक दीवार ठह गया. जिसमें काम कर रहे चार लोग दब गए. आसपास के लोगों ने किसी तरह प्रयास कर लोगों को बाहर निकलवाया, लेकिन घटना मे दों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है. वहीं 108 एम्बुलेंस काफी प्रयास के बाद भी मौके पर न पहुंचने के कारण लोगों में खास आक्रोश है. लोगों का कहना है की नींव खुदाई के दौरान लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details