उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 ट्रकों से 28 गोवंश बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - चंदौली में 28 गोवंश बरमाद

चंदौली जिले में पुलिस ने दो ट्रकों से 28 गोवंश बरमाद किए हैं. साथ ही दो गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

2 ट्रकों से 28 गोवंश बरामद.
2 ट्रकों से 28 गोवंश बरामद.

By

Published : Nov 26, 2020, 10:47 PM IST

चंदौली: जिले में गौ तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत बिहार बार्डर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो ट्रकों से 28 गोवंश बरमाद किए हैं. साथ ही दो गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मामला जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र का है.



थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. पुलिस के अनुसार तस्कर गोवंश को बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. नौबतपुर बूथ पर उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ दो ट्रकों सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गोवंश लदे दोनों ट्रक प्रयागराज से बंगाल जा रहे थे.

एक ट्रक का चालक सोनू प्रयागराज का निवासी है और ट्रक पर मौजूद.बदरुदीन उर्फ भूरा कानपुर देहात का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे ट्रक का चालक और ट्रक पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details