चंदौलीः डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत डीडीयू गया रेल रूट पर कर्मनाशा स्टेशन के पास सोमवार की सुबह मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे डीडीयू गया रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया. सूचना पर आनन-फानन में एआरटी कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान में जुट गए. वहीं दो दर्जन ट्रेने जहां-तहां खड़ी हो गईं. रेल रूट बाधित होने के चलते यात्री हलकान रहे.
बताया जा रहा है कि घटना करीब 4 बजे सुबह की है, जहां पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन-पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास 03.45 बजे किमी 639/21/A के निकट रिवर्सिबल थर्ड लाइन से गुजर रही कंटेनर मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए. जिसके चलते अप डाउन के साथ ही रिवरसेबल लाइन भी बाधित हो गया. सूचना पर आनन-फानन में एआरटी कर्मी व रेल अधिकारी मौके पर पहुचे और राहत अभियान में जुटे हैं.
वहीं, रेल रुट बाधित होने से दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां तहां खड़ी हो गई, जिससे यात्री की मुसीबत बढ़ गई. स्टेशन पर यात्री घण्टों से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों का आरोप है की रेलवे की तरफ से समुचित जानकारी नहीं मिल पा रही है. यहीं नहीं कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेन भी छूट गई. वहीं, गर्मी ने यात्रियों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है. इस संबंध में पीआरओ डीडीयू ने बताया कि रिवर्सिबल लाइन पर दुर्घटना होने की वजह से परिचालन पर ज्यादा देर असर नहीं रहेगा और युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है. जल्द ही तीनों लाइन पर परिचालन बहाल कर दिया जाएगा.