उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे परिजनों संग रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत.

By

Published : Jul 17, 2019, 9:26 PM IST

चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव में एक गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. गड्ढा मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी से खोदा गया था, जिसमें बरसात का पानी भर गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया.

गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत.

जानें पूरा मामला:

  • मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी जोगिंदर चौहान के यहां गृह प्रवेश का कार्यक्रम था.
  • उसके कई रिश्तेदार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
  • घर मे उत्सव का माहौल था, इस बीच मां-बाप संग कार्यक्रम में शामिल होने आए रोहित और दीपक शौंच जाने की बात कहकर साथ निकल गए.
  • काफी देर तक दोनों घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.
  • इस दौरान किसी ने बताया कि दोनों बच्चो को गड्ढे की ओर जाता देखा था.
  • पानी से भरे गड्ढे में जब बच्चो को ढूंढना शुरू हुआ, तो उसमें दोनों बच्चो के शव मिले.
  • पानी से बच्चों का शव बाहर आते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी निकलने के लिए जेसीबी से लगभग सात फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था, जो बरसात के पानी से भर गया था. इसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई.
-लल्लू , ग्राम प्रधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details