उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मछली मारने गए दो बच्चों की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत - कर्मनाशा नदी चंदौली

दो बच्चों की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एक किशोर को बाहर निकाला और उसे स्थानीय चिकित्सालय में ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत.
नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत.

By

Published : Sep 22, 2021, 10:12 PM IST

चंदौलीः सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ गांव के समीप दो बच्चों की कर्मनाशा नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसे की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. ग्रामीण पानी में उतरकर डूबे हुए किशोरों की तलाश में जुट गए. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एक किशोर को बाहर निकाला और उसे स्थानीय चिकित्सालय में ले गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि काफी खोजबीन के बाद नदी में डूबे दूसरे बच्चे का भी शव बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं जलालपुर गांव में मातम पसर गया.

बताया जा रहा है कि जलालपुर गांव निवासी लकी (9) और सुल्तान (10) अपने साथियों के साथ कर्मनाशा नदी में मछली मारने के लिए गया हुआ था. इस दौरान हलुआ गांव के पास नदी में मछली मार रहे थे. तभी लकी और सुल्तान कर्मनाशा नदी की तेज धार में फंस गए और डूबने लगे. यह देखकर आसपास मौजूद लोग शोर मचाते हुए नदी की ओर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण पानी में उतरकर डूबे हुए बच्चों की तलाश में जुट गए. उधर, ग्रामीणों ने घटना सूचना सैयदराजा पुलिस को दी. घटना के कुछ देर बाद खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने नदी में डूबे हुए लकी के शव को ढूंढ निकाला और जबकि दूसरे युवक सुल्तान का शव भी कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- यूपी में मॉब लिंचिंग, पुलिस की मौजूदगी में आरोपी की बेरहमी से पीटकर हत्या

वहीं नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर बंधी में डूबने से एक वृद्ध की जान चली गई. वृंदावन गांव निवासी विश्वनाथ (72) अपनी भैंसों को नहलाने अमृतपुर बंधी में गए थे. भैसों को नहलाकर वापस निकालने लगा तो भैंस बगल के ही अरहर के खेत में जाने लगी. बाहर निकालने के लिए वह आगे बढ़ा और गहरे पानी में चला गया. जब तक लोग समझ पाते तब तक वृद्ध डूब चुका था. गांव वालों ने आनन - फानन में बंधी में कूदकर वृद्ध को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने इसकी सूचना नौगढ़ थाने पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details