उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में डूबे दो सगे भाई, तीसरे को ताऊ ने बचाया - chandauli balua thana

यूपी के चंदौली में दो सगे भाई गंगा में नहाते वक्त डूब गए. वहीं तीसरे भाई को उसके ताऊ ने बचा लिया. दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी है.

गंगा में दो सगे भाई डूबे.
गंगा में दो सगे भाई डूबे.

By

Published : Apr 21, 2021, 7:54 AM IST

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव में अपने परिजनों के साथ नहाने गए दो सगे भाई गंगा नदी में डूब गए. वहीं सबसे छोटे भाई को उसके ताऊ ने बचा लिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है.

पुलिस का रेस्क्यू जारी.
रामनवमी मनाने गांव पहुंचे थे
जिले के सराय निवासी सतीश गुप्ता पंजाब में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. उनके तीन पुत्र हैं. बच्चे अपनी मां के साथ घर रामनवमी की पूजा करने आए थे. तीनों भाई मंगलवार की शाम को चाची सोनिया, ताऊ शशिकांत व अन्य परिजनों के साथ रामनवमी के अवसर पर गंगा में नहाने गए थे. बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी घाट से कुछ दूर नसवा घाट पर आर्यन गुप्ता, अमन गुप्ता व अर्पित गुप्ता गंगा नदी में स्नान करने लगे. इसी बीच आर्यन व अमन गंगा नदी में डूब गए. वहीं डूब रहे अर्पित को उसके ताऊ शशिकांत उर्फ बब्लू ने बचा लिया. मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया है.

इसे भी पढ़ें-
कोरोना काल में भी सेवाएं दे रहा है जिले का राजकीय महिला अस्पताल


रेस्क्यू में जुटीपुलिस
घटना की सूचना पर बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चों की तलाश शुरू की गई, लेकिन घंटों बाद भी सफलता नहीं मिल सकी. खबर लिखने तक लापता बच्चों का कोई पता नहीं लग सका है.

इसे भी पढ़ें-पूरे विधि-विधान के साथ की गई सांड की अन्त्येष्टि, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details