उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुगलसराय: दो शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार व बाइक बरामद - din dayal upadhyay nagar

मुगलसराय पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गश्त के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे चोरों को धेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्त में बाइक चोर

By

Published : May 9, 2019, 3:18 PM IST

मुगलसराय: कोतवाली पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद दो बाइक चोरों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित जीटीआर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली जब चोरी की बाइक लेकर दोनों लोग कहीं जा रहे थे. पुलिस के अनुसार उस दौरान चोरों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया था. बाद में पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइकें भी बरामद की है. पुलिस को इनके पास से दो तमंचा समेत तीन कारतूस भी मिले हैं.

दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरफ्तारी का विवरण:

  • चंदौली जिले के दीनदयाल उपाध्याय में बाइक चोरों का आतंक, प्रशासन की नाक में दम किए हुए हैं चोर.
  • रात को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने जीटीआर ब्रिज के पास दो युवकों को आता देख रूकने का इशारा किया. जिसपर बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.
  • फायर कर भाग रहे बाइक सवारों को पुलिस ने धेराबंदी कर पकड़ लिया.
  • पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों चोरी का काम करते हैं.
  • वहीं चोरों की निशानदेही पर दो अन्य बाइकें और दो तमंचा समेत तीन कारतूस बरामद कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details