उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: रेल यात्री से टीटीई के अवैध वसूली का हुआ वीडियो वायरल, टीटीई सस्पेंड - टीटीई सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में टीटीई का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल हुए वीडियो से मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम ने संबंधित टीटी को सस्पेंड कर दिया है.

पैसेंजर से पैसे छिनता हुआ टीटीई.

By

Published : Jul 26, 2019, 2:06 AM IST

चन्दौली: पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल डिवीजन के एक टीटीई का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पैसेंजर से टीटीई रूपये छीनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच के लिए इंक्वायरी बैठाई गई है.

अवैध वसूली करता टीटीई

टीटीई हुआ सस्पेंड-

  • वीडियो में ट्रेन के कोच में टॉयलेट के पास खड़े एक टीटीई और उनके सामने एक बुजुर्ग हाथ जोड़े खड़ा था.
  • बुजुर्ग के हाथ में कुछ रुपये थे, जिसे टीटीई जबरदस्ती लेने का प्रयास कर रहा था.
  • इस दौरान टीटीई ने बुजुर्ग को एक टिकट बनवाने की बात कही.
  • इस दौरान बुजुर्ग यात्री के लगातार गिड़गिड़ा रहा था.
  • इसके बाद टीटीई ने बुजुर्ग के हाथ से रुपये छीनकर जेब में रख लेता है.
  • फिर कुछ रुपए निकालकर बुजुर्ग को वापस थमा देता है.
  • 30 सेकंड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
  • वीडियो की जांच के लिए रेल अधिकारियों की टीम बनाकर इंक्वायरी सेटअप कर दी गई है.
  • प्रारंभिक जांच के बाद टीटीई विनय सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details