चन्दौली: पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल डिवीजन के एक टीटीई का ट्रेन में पैसेंजर से पैसा लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पैसेंजर से टीटीई रूपये छीनता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच के लिए इंक्वायरी बैठाई गई है.
अवैध वसूली करता टीटीई