उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: नो इंट्री में घुसा ट्रक, छात्रा की दर्दनाक मौत - सड़क हादसे मे छात्रा की मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक ट्रक ने स्कूल जा रही 12वीं की छात्रा को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ग्रामिणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

सड़क हादसे में छात्रा की मौत

By

Published : Oct 18, 2019, 3:07 PM IST

चंदौली:जनपद में नो एंट्री के बावजूद भी सकलडीहा इलाके में ट्रकों आवागमन जारी है. शुक्रवार को इस प्रशासनिक लापरवाही की भेंट एक छात्रा चढ़ गई. जहां स्कूल जाते समय छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सकलडीहा-कमालपुर मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

सड़क हादसे में छात्रा की मौत.

ट्रक ने छात्रा को रौंदा

  • सकलडीहा क्षेत्र के सलेमपुर की रहने वाली 12 वीं की छात्रा रिया सिंह साइकिल से स्कूल जा रही थी.
  • गांव के पेट्रोल पंप के समीप ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में छात्रा को रौंद दिया.
  • छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और वाराणसी ट्रामा सेंटर जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:- चंदौली में ट्रक-जीप की टक्कर, जीप ड्राइवर की मौत समेत 8 घायल

  • आक्रोशित ग्रामीणों ने सकलडीहा कमालपुर को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
  • सूचना के बाद एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल पर फोर्स तैनात कर दी.
  • पुलिस और प्रशासन के घण्टों समझाने, बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.
  • पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details