उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में फिल्मी स्टाइल में तीन वाहन भिड़े, 4 घायल - चंदौली एनएचएआई

यूपी के चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में NH-2 पर फिल्मी स्टाइल में तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोग घायल हो गए, जबकि कंटेनर का ड्राइवर बुरी तरह जख्मी होकर केबिन में फंस गया. जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

चंदौली में सड़क हादसा.
चंदौली में सड़क हादसा.

By

Published : Aug 20, 2020, 3:16 PM IST

चंदौली :सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के पास NH-2 पर बालू लदा एक ट्रक खराब हो गया. इसी दौरान अचानक खड़े ट्रक में कन्टेनर ने टक्कर मार दी, फिर कंटेनर में कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. तीनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकी कंटेनर के केबिन के परखच्चे उड़ गए. जिससे कंटेनर का ड्राइवर बुरी तरह घायल होकर फंस गया. वहीं मौके पर जुटी भीड़ ने ड्राइवर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही सैयदराजा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत कर एनएचएआई और पुलिस टीम ने केबिन की बॉडी को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला, जो बुरी तरह घायलावस्था में था. तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि तीन अन्य घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details