चंदौली : एलिया मोड़ से सटे नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर एक ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ऑटो सवार 10 से ज्यादा लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में घायल सभी लोग हलवाई हैं. वो एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान चंदौली के इलिया मोड़ के पास सवारी से भरी ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस दौरान घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगों को ऑटो से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी. वहीं, टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया.