चन्दौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय एनएच-2 पर चलती ट्रक में आग लग गई. हालांकि ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एनएच पर जलते ट्रक को देख कर लोगों में डर फैल गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
मुजफ्फरपुर से रामनगर जा रहा था ट्रक
ट्रक बिहार के मुजफ्फरपुर से रामनगर इंडस्ट्रियल इस्टेट जा रहा था. अचानक ट्रक के टैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ट्रक में आग लगता देख ड्राइवर ने ट्रक को किनारे लगाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद एनएच-2 पर आवागमन शुरू हो पाया.