उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिग्रेड की मदद से आग पर पाया काबू - chandauli fire in truck

चन्दौली सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय एनएच-2 पर चलती ट्रक में आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एनएच-2 पर 24 घंटे के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है.

आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी
आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मचारी

By

Published : Apr 24, 2021, 2:28 PM IST

चन्दौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय एनएच-2 पर चलती ट्रक में आग लग गई. हालांकि ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन एनएच पर जलते ट्रक को देख कर लोगों में डर फैल गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

मुजफ्फरपुर से रामनगर जा रहा था ट्रक

ट्रक बिहार के मुजफ्फरपुर से रामनगर इंडस्ट्रियल इस्टेट जा रहा था. अचानक ट्रक के टैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. ट्रक में आग लगता देख ड्राइवर ने ट्रक को किनारे लगाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद एनएच-2 पर आवागमन शुरू हो पाया.

पढें:कोरोना से बचाएगी आपको आरपीएफ की 'मेरी सहेली' टीम

24 घंटे में इस तरह की दूसरी घटना

एक दिन पूर्व ही चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के ही एनएच-2 पर ट्रक से टक्कर के बाद डीजल टैंकर में आग लग गई थी, जिसमें फंसे ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details