चंदौली:जिले में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर जहां लॉकडाउन घोषित कर दिया गया. देश की राजधानी में काम करने वाले अन्य राज्यों के मजदूर और रिक्शा चालक अपने घरों को लौटने लगे हैं. वहीं बिहार के खगड़िया के रहने वाले दो रिक्शा चालक जिन्होंने दिल्ली से बिहार तक का सफर रिक्शे से तय करने की ठान ली.
पांच दिनों में रिक्शे से 800 किमी का सफर तय किया रिक्शा चलाकर दिल्ली से पहुंचे चंदौली
लालू यादव और धनंजय यादव नाम के दो लोग दिल्ली से रिक्शा चलाकर पांच दिनों में 800 किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तर प्रदेश के चंदौली पहुंचे. उनका कहना है कि लॉकडाउन के चलते दिल्ली में हालात बहुत खराब हैं. रहने और खाने के लिए समस्या खड़ी हो गई थी.
उनका कहना है कि, इसीलिए वो घर के लिए वापस हो गए, लेकिन वापस आने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था. ऐसे में रिक्शा से ही अपने घर को जाने के लिए ठान लिया. अभी इन लोगों को बिहार के खगड़िया पहुंचने में 3 दिनों का वक्त और लगेगा.
लालू और धनंजय हैं चाचा-भतीजा
लालू यादव और धनंजय यादव आपस में चाचा भतीजा है. इनके अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी इनके साथ दिल्ली में ही रहते है. जो कि लॉकडाउन से पहले ही चले गए थे. लेकिन लॉकडाउन में इन लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया, जिसके बाद इन्होंने घर वापस जाना ही मुनासिब समझा. परिवहन के अन्य साधनों के बंद होने की स्थिति में इन दोनों ने रिक्शे से चलने का फैसला किया और मंजिल की ओर बढ़ चले.
हम लोग मिलकर रोजाना 14-15 घंटे रिक्शा चलाते हैं, रात में जहां जगह मिल जाती वहीं सो जाते हैं. पांच दिनों के बाद दिल्ली से चंदौली का सफर तय कर चुके है. अभी करीब बिहार के खगड़िया तक 400 किलोमीटर की दूरी तय करनी है.
लालू यादव, कामगार