चंदौली : यूं तो पुलिस का नाम सामने आते ही उनकी दबंग छवि सामने आ जाती है, लेकिन मुगलसराय में किन्नरों के तांडव के आगे पुलिस नतमस्तक नजर आई. किन्नर इस बात से नाराज थे कि ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान उनके एक साथी का एक हजार रुपये का चालान काट दिया था. जिसकी जानकारी होते ही किन्नरों का एक दल मौके पर पहुंचा गया और अर्धनग्न होकर हंगामा करने लगा. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने खुद चालान करने का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल किन्नर यातायात पुलिस द्वारा अपने साथी की स्कूटी का एक हजार रुपये का चालान काटे जाने से खासे नाराज थे. इस बात को लेकर किन्ररों ने रविवार की शाम को जिले मुगलसराय इलाके में जमकर हंगामा काटा. बताया जा रहा है कि आलमपुर निवासी किन्नर की स्कूटी का यातायात पुलिस ने वीआईपी गेट के समीप चालान कर दिया. इस बात की जानकारी होते ही एक दर्जन किन्नर यातायात पुलिस पिकेट के पास पहुंचे और अर्ध नग्न होकर हंगामा शुरू कर दिया. किन्नरों का ड्रामा देखने को भीड़ जमा हो गई. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं के लिए असहज स्थिति पैदा हो गई. किन्नरों की हरकत देख पुलिसकर्मी भी सकपका गए और इधर-उधर खिसकने लगे. बहरहाल कुछ पुलिसकर्मियों ने चालान की राशि खुद अपनी जेब से भरने का आश्वासन देकर किन्नरों से पीछा छुड़ाया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक किन्नरों का हंगामा चलता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
इस बाबत रेलवे चौकी इंचार्ज विपिन सिंह ने बताया की चालान काटे जाने को नाराज लेकर किन्नरों ने हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उनके शिकायत के निस्तारण का आश्वासन देकर उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया.
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस के मनमाने तरीके से ऑनलाइन चालान काटे जाने की शिकायत पहले भी कई बार आ चुकी है. कभी बाइक सवार का कार सवार का चालान कट जाता है तो कार सवार का हेलमेट के लिए चालान कट जाता है. गौरतलब है की यह अक्सर देखने को मिलता है. एक आम आदमी की बाइक का चालान भी हजारों रुपये कट जाता है, और कई बार कटने की शिकायत मिलती है. जो एक आम आदमी के पूरे महीने की सैलरी के बराबर होती है.
चंदौली : पुलिस ने किया स्कूटी का चालान तो किन्नरों ने बीच सड़क पर जमकर किया हंगामा
चंदौली में किन्ररों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर किन्नरों की स्कूटी का चालान काट दिया था. जिसके बाद किन्ररों ने बीच सड़क हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस के पसीने छूट गए.
मुगलसराय में किन्नरों का हंगामा