उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: महानगरों को जाने वाली ट्रेनें जा रही खाली - चंदौली ताजा खबर

कोरोना के बढ़ते मामलों का असर सीधा रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. जिन ट्रेनों में काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार रिजर्वेशन कन्फर्म मिलता था. उन ट्रेनों की सीटें खाली ही जा रहीं हैं.

महानगरों को जाने वाली ट्रेनें जा रही खाली
महानगरों को जाने वाली ट्रेनें जा रही खाली

By

Published : Apr 15, 2021, 3:58 AM IST

चंदौली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश के कई महानगरों में स्थिति और भी भयावह हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों का असर सीधा रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. जिन ट्रेनों में काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार रिजर्वेशन कन्फर्म मिलता था. उन ट्रेनों की सीटें खाली ही जा रहीं हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, हरियाणा जाने वाली तमाम ट्रेन की बर्थ ही नहीं बल्कि कई ट्रेनें की कोच भी खाली जा रहे हैं.

महानगरों में कोरोना के बढ़ते मामलों से स्थिति भयावह
दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थिति भयावह हो गई है. जिसका सीधा असर रेलवे पर पड़ रहा है. इन महानगरों में जाने वाली ट्रेनें खाली जा रही है. कुछ ट्रेनों का हाल यह है कि कोचों में ही सन्नाटा पसरा हुआ है. एक भी यात्री नहीं मौजूद है.

मुंबई की ओर जाने वाली यह ट्रेनें है खाली

  • 01154 मुंबई फेस्टिवल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 254 बर्थ, थर्ड एसी में 38 बर्थ खाली है.
  • 03201 राजेंद्र नगर मुंबई जनता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 20 बर्थ, थर्ड एसी में 55 बर्थ और सेकंड एसी में 38 बर्थ खाली है.
  • 02141 पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 10 बर्थ , थर्ड एसी में 55 बर्थ, सेकंड एसी में 11 बर्थ और फर्स्ट एसी में 4 बर्थ खाली है.
  • 09272 पटना बांद्रा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 10 बर्थ, थर्ड एसी में 161 बर्थ, सेकंड एसी में 31 बर्थ खाली है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-बांद्रा व गोरखपुर-सूरत के लिए ट्रेनों का होगा संचालन

राजधानी एक्सप्रेस में भी खाली रह जा रहे बर्थ

  • 02309 राजेंद्र नगर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में 80 बर्थ, सेकंड एसी में 26 बर्थ, फर्स्ट एसी में 2 बर्थ खाली हैं.
  • 02393 राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति के थर्ड एसी 55 बर्थ, सेकंड एसी में 16 बर्थ, फर्स्ट एसी में 12 बर्थ खाली हैं.
  • 02825 भुवनेश्वर राजधानी के थर्ड एसी में 5 बर्थ, सेकंड एसी में 2 बर्थ, फर्स्ट एसी में 1 बर्थ खाली हैं.
  • 02871 इस्लामपुर नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में थर्ड एसी में 10 बर्थ, सेकेंड एसी में 244 बर्थ, फर्स्ट एसी में 24 बर्थ खाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details