उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना बैंक का हुआ उद्घाटन

चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में खिलौना बैंक का उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता के नेतृत्व में किया गया. इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरीब परिवार के बच्चों को खिलौना उपलब्ध कराना है.

etv bharat
आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना बैंक का हुआ उद्घाटन

By

Published : Jan 9, 2020, 1:21 PM IST

चंदौली: जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौना बैंक की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में दीनदयाल नगर स्थित गांधी काम्प्लैक्स में किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान पुष्टाहार वितरण को लेकर सभासद और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया. हालांकि डीपीओ के मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ.

आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना बैंक का हुआ उद्घाटन.
खिलौना बैंक का उद्घाटनदरअसल, पिछले दिनों इस जनपद के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जनसहयोग से अपील करते हुए 'शिक्षित एवं सुपोषित' चंदौली नाम से एक पहल की थी. उसी तर्ज पर यहां अब खिलौना बैंक खोला गया है. जिसमें कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने घर में रखा हुआ, पुराना या नया खिलौना दान दे सकता है. जिसे सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रखा जाएगा. इन खिलौनों को गरीब परिवार के बच्चे भी खेल सके और उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके.कार्यक्रम के दौरान सभासद राजेश जायसवाल ने नगर ‌स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार में धांधली का आरोप लगाना शुुरू ‌कर दिया. आरोप को लेकर आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम मेहता ने हस्तक्षेप किया तब जाकर मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details