चंदौली: आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन के आरक्षण काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. दलाल के पास से दो तत्काल टिकट और नकदी भी बरामद हुई है. दरअसल, कोरोना के चलते ट्रेनों का परिचालन ठप है. सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं, लेकिन अब जब कोरोना संकट कम हो रहा है और सरकार ने भी अनलॉक की प्रकिया शुरू कर दी है तो प्रवासी मजदूर अपने रोजगार क्षेत्र की तरफ वापसी कर रहे हैं. मुंबई एवं दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकट को लेकर इस समय मारामारी चल रही है, जिसके चलते दलालों की चांदी है.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि टिकट बनवाकर रोजाना मोटी कमाई हो जाती है. अनलॉक में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग जमकर हो रही है. वापसी करने वाले लोग मुंह मांगी रकम देने को तैयार हैं. रोजाना टिकट दलाल तत्काल काउंटर पर खड़े होकर टिकट बनवाते हैं और दूरी के हिसाब से प्रति टिकट 500 से एक हजार रुपये अतिरिक्त लेकर यात्रियों का टिकट देते हैं.