चंदौली :पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नौगढ़ पुलिस में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद किए गए हैं.
अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान
तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद - तीन शातिर चोर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में नौगढ़ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के लाखों रुपये मूल्य के सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया.
![तीन शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद Three vicious thives arrested in chandauli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:59:25:1618151365-up-chn-05-workout-image-up10097-11042021180941-1104f-1618144781-670.jpg)
दरअसल, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भयमुक्त और निष्पक्ष पंचायत चुनाव हो सके, इसके लिए एडिशनल एसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर नौगढ़ पुलिस ने मझगाई गांव स्थित एक दुकान से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
तीनों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त राकेश यादव, राजेश यादव, बिजेंद्र यादव एक ही गांव मंझगाई के निवासी है. इनके पास से व इनकी निशानदेही पर करीब दो दर्जन मोबाइल फोन व उसके पार्ट्स, स्पीकर व अन्य सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.