चंदौली: एक ओर जहां पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है तो वहीं दूसरी तरफ भारी मात्रा में अवैघ शराब का जखीरा भी बरामद हो रहा है. चंदौली जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इलिया पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बिहार में सप्लाई होनी थी अवैध शराब
दरसअल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में इलिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही मौके से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अंकुर कुमार, अमन पटेल और प्रभात कुमार है, जो कि बिहार के रहने वाले हैं.