उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

यूपी के चन्दौली में बीते 24 मई को असलहे के बल पर बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया था. अलीनगर पुलिस ने मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

चन्दौली में तीन लुटेरे गिरफ्तार.
चन्दौली में तीन लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : May 26, 2021, 5:49 PM IST

चन्दौली: जिले की अलीनगर पुलिस ने बीते 24 मई को असलहे के बल पर हुई लूट के मामले का बुधवार को खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की बाइक समेत अवैध असलहा भी बरामद किया है. पुलिस अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने में जुटी है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार बीते 24 मई को अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी गांव स्थित पावर हाउस के मेन गेट के सामने कुछ अज्ञात बदमाशों ने शैलेन्द्र नाथ तिवारी नामक व्यक्ति से तमंचा सटाकर पांच हजार रुपया तथा स्मार्टफोन लूट लिया था. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी अलीनगर पुलिस को दी थी. पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी. इसी क्रम में अलीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गोधना मोड़ के पास से तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में अभियुक्तों के पास से लूटी गई वीवो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है.


मामले का खुलासा करते हुए अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अभिमन्यु मिश्रा, निवासी चन्दौली, डमरु, निवासी चन्दौली व राहुल दुबे, निवासी बिहार है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर लुटेरे हैं. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-कोविड-19 का असर : तीन जुलाई को होने वाली JEE (एडवांस्ड) की परीक्षा स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details