उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली में अनियंत्रित कार पलटी, तीन घायल - चंदौली न्यूज

चन्दौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र में चकिया-नौगढ़ मार्ग पर सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पलट गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से एक घायल की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

चन्दौली में अनियंत्रित कार पलटी,
चन्दौली में अनियंत्रित कार पलटी,

By

Published : Mar 16, 2021, 7:46 AM IST

चन्दौली:जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया-नौगढ़ मार्ग पर मुरारपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से घायल चालक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने घायल ड्राइवर को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

बिहार के कैमूर जनपद के हाटा निवासी प्रेम कुमार केसरी (40 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ इंडिगो कार से अहरौरा से अपने गांव जा रहे थे. कार जैसे ही मुरारपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, उनके अगले हिस्से का बांया टायर पंचर हो गया. जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. इस हादसे में कार के चालक समेत उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details