चंदौली: जिले के कोतवाली क्षेत्र में एनएच-2 पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस सड़क हादसे में नशे में धुत बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे तीनों बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चन्दौली: नशे में तेज रफ्तार बाइक चलाना पड़ा महंगा, चली गई तीन लोगों की जान - सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
जिले के एनएच-2 पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक नशे में धुत होकर बाइक चला रहे थे. बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए थे.
सड़क हादसे में तीन की मौत.
ट्रक की चपेट में आने से तीन की मौत-
- सदर कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर एनएच-2 पर हुए हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
- ये तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने बिहार जा रहे थे.
- रास्ते में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीनों लोग पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए.
- डिप्टी एसपी ने बताया कि ये युवक शराब पीकर बाइक चला रहे थे.