चन्दौली: धीना थाना के बहोरा चंडील स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही.
चन्दौली: ट्रेन से कटकर परिवार के तीन लोगों की मौत - कंदवा थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के चन्दौली में एक परिवार के तीन सदस्यों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.
इसे भी पढ़ें- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की ट्रेन में मौत
एएसपी ने दी जानकारी
- कंदवा थाना क्षेत्र के विक्रमा यादव की चार बेटियां हैं.
- इनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है.
- विक्रमा अपनी छोटी बेटी रंजीता और पत्नी गिरजा देवी के साथ खेती बाड़ी कर गुजर-बसर करता था.
- रविवार सुबह विक्रमा ने पत्नी गिरिजा और बेटी रंजीता के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.
- घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की बात कही.