उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली करेंसी बनाकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - फर्जी करेंसी बरामद

नकली करेंसी बनाकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नकली करेंसी बनाकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Apr 22, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:42 PM IST

15:11 April 22

चंदौली : फेक नोट बनाकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 3 शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लगभग 12 लाख की नकली करेंसी बरामद की है.

नकली करेंसी बनाकर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में माधोपुर-धीना मार्ग पर नकली नोट छापने वाले गिरोह के 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख 82 हजार से अधिक की करेंसी बरामद की है. पुलिस ने नकली नोट बनाने में प्रयुक्त प्रिंटर व अन्य सामान भी बरामद किया है.

पकड़े गए सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. ये सभी आरोपी काफी समय से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे. पुलिस को नकली नोट छापकर सप्लाई कराने वाले गिरोह के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी.

अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि नकली करेंसी छापने वाले गिरोह के सदस्य चहनियां से माधोपुर के रास्ते धीना भागने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई. पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मार्ग पर घेरेबंदी कर 3 जालसाजों को धर-दबोचा.

पुलिस टीम ने जालसाजों के पास से पुलिस ने 11 लाख 82 हजार 630 रुपये नकली करेंसी, एक प्रिंटर, छह जाली नोट छापने वाली डाई, एक बंडल मुद्रा छापने का कागज, नोट में चमकीला, सफेद व हरा तार, सेलो टेप, दो बाइक, तीन मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया है.

इसके अलावा नकली नोट छापने में इस्तेमाल किए जाने वाले कागज, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान गोपाल कुमार पांडेय, गोकुल कुमार पांडेय व भभुआ के रूप में हुई है. ये सभी शातिर बिहार राज्य के रोहतास जिले के निवासी हैं.

इसे पढ़ें- पिता बनने के लिए कैदी को मिली 15 दिन की पैरोल

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details