चंदौली/वाराणसी/कानपुर: दीपावली का त्योहार कुछ लोगों के लिए खुशी का रहा तो कुछ लोगों के लिए मातम में बदल गया. आज दीपावली के दिन चंदौली सदर कोतवाली के मुंसफ कटरा स्थित एक दुकान में आग लग गई तो वहीं धर्मनगरी बनारस के सिगरा थाने के महमूरगंज इलाके में एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लग गई. इसी तरह कानपुर में सब्जी मंडी स्थित प्लास्टिक गोदाम में भी आग लगने की खबर आई है. इन सभी घटनाओं के पीछे हवन सामग्री व दीपों के साथ पटाखों की वजह सामने आई है.
बता दें कि चंदौली सदर कोतवाली के मुंसफ कटरा में दीपावली की रात एक दुकान में आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि पूजा सामग्री में सुलग रही चिंगारी ने धीरे-धीरे आग पकड़ ली, जिसके बाद यह बड़ी घटना हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक अशोक मौर्या की मुंसफ कटरा स्थित मकान में किराए पर एक दुकान है. इस दुकान में वो साइबर कैफे का चलाते हैं. दीपावली के मौके पर उन्होंने अपनी दुकान में लक्ष्मी-गणेश की पूजा की. हवन-पूजन करने के बाद शटर पर ताला बंद कर वो अपने घर चले गए. बताया जा रहा है कि कि हवन-पूजन में इस्तेमाल लकड़ियों में बची चिंगारी से दुकान के अंदर आग लग गई जिससे उसमें मौजूद फर्नीचर जलने लगे. शटर के ऊपर से धुंआ निकलते देख लोगों मकान मालिक को घटना की जानकारी दी. मकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.
वहीं दुकान का ताला तोड़कर जैसे ही शटर खोला गया तो आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया. साथ ही मकान के ऊपर से गुजरे बिजली व टेलीफोन के तार जलने लगे. बिजली के तारों में तेज धमाके के साथ शार्ट-सर्किट होने लगा, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं मकान के अंदर मौजूद महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-चंदौली सड़क हादसा : बारात लेकर जा रही कार ट्रक से टकराई, दूल्हे की बुआ ने दम तोड़ा