उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मिले कोरोना के 3 संदिग्ध, बीएचयू भेजा गया ब्लड सैंपल - coronavirus symptoms

यूपी के चंदौली में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मिलने के स्वास्थ्य विभाग में हलचल देखी जा रही है. इन सभी की जांच की पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में की गई, जिसमें तीन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं.

चंदौली में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले.
चंदौली में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले.

By

Published : Mar 24, 2020, 11:10 AM IST

चन्दौली: देश और दुनिया के लिए महामारी का रूप ले चुका कोरोना अब चन्दौली में दस्तक दे रहा है. जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में जांच के दौरान तीन मरीज संदिग्ध मिले हैं, जिनके ब्लड सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है. इस सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी.

तीन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले
देश के महानगरों और विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जांच की पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में की गई. इस दौरान सौ से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई, जिसमें जांच के दौरान तीन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले, जिसे देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने तीनों लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है. साथ ही इन्हें होम आइसोलेट की सलाह दी है.


500 से ज्यादा कोरोना के मरीज आए सामने
पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना के मरीजों में खासा इजाफा देखने को मिला. देशभर में करीब 500 से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके है. बढ़ते मामलों को देखते हुए महानगरों को लॉग डाउन कर दिया गया, जिसके बाद दिल्ली मुम्बई, पुणे सहित अन्य शहरों से लोग पलायन कर अपने गांव पहुंच रहे हैं.

देश के महानगरों व विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जांच को जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं. जिले भर में तीन जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जहां कोरोना के संदिग्धों की प्रारंभिक जांच और आइसोलेट किया जा रहा है.महानगरों और विदेश यात्रा से लौटे लोगों की जांच जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में कई गई. जिसमें तीन मरीज संदिग्ध मिले है. सभी के ब्लड सेम्पल जांच के लिए बीएचयू भेजे गए है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details