चंदौली: जिले में बलुआ पुलिस ने रैंया निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अमरेश्वर मौर्य के अपहरण की साजिश रचने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मथेला नगर पुलिया के पास हुदहुदीपुर निवासी पिता-पुत्रों रामविलास सिंह, अभिषेक सिंह और आकाश सिंह उर्फ सरदार को धर दबोचा, जबकि इस मामले में 4 अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
4 आरोपी जा चुके हैं जेल
रैंया गांव निवासी प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर अमरेश्वर मौर्य का बीते सोमवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और घटना के 36 घंटे के भीतर ही डॉक्टर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया. चार बदमाशों राजीव सिंह, सुरेश यादव, सत्यम पटेल और अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने फिरौती के 40 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
मास्टरमाइंड के साथ शामिल थे पिता और भाई