उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के डर से कर्मनाशा नदी में कूदे तीन पशु तस्कर, सभी की मौत

चंदौली में तीन पशु तस्कर पुलिस के डर से कर्मनाशा नदी में कूद गए. जिसके बाद तीनों की डूबने की मौत हो गई. घटना जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र की है.

चकिया कोतवाली
चकिया कोतवाली

By

Published : Apr 7, 2021, 9:41 AM IST

चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की खौफ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस के डर से तीन पशु तस्कर कर्मनाशा नदी में कूद गए, जिसके बाद डूबने से तीनों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है.

पशु तस्करों के पास से बरामद गाड़ी


यह है पूरा मामला
पूरा मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव की है. जहां देर रात तीन बजे के करीब पशु तस्कर एक पिकअप वैन में में जानवरों को लादकर ले जा रहे थे. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने पशु तस्करों का पीछा किया. इस बीच खुद को फंसता देख तीनों पशु तस्करों ने मंगरौर पुलिया पर जानवरों से भरे पिकअप वैन को छोड़कर कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. तत्काल सभी को निकाल कर इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : मुख्तार को जेल में नहीं मिलनी चाहिए कोई अतिरिक्त सुविधा : सीएम योगी

पुलिस जांच में जुटी
घटना स्थल से पुलिस ने पिकअप वैन में लादे गए आधा दर्जन पशुओं को बरामद किया है. जिसे तस्कर बिहार की तरफ लेकर जा रहे थे. उधर, पुलिस पशु तस्करों के पीछा करने की बात से इनकार कर रही है. फिलहाल पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details