उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: पिस्टल से दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार - चंदौली की ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पिस्टल से जान से मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पिस्टल लेकर घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी

By

Published : May 3, 2020, 8:09 PM IST

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ में पिस्टल लेकर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मामूली बात पर दो पक्षों में कहासुनी होने पर एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर में पिस्टल लेकर पहुंच गया और परिवार के सभी लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा. वहीं पीड़ित के परिजनों ने साहस दिखाते हुए पिस्टल सहित युवक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

पिस्टल लेकर घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी

दरअसल, घटना शनिवार की दोपहर की है. जहां रामगढ़ गांव में सुबह किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी अभिषेक सिंह पिस्टल लोडकर राजन सिंह के घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देने लगा. इस बीच वहां पहले से मौजूद रणधीर सिंह और अन्य ने अभिषेक को पकड़ लिया. लोगों ने अभिषेक सिंह से पिस्टल छीनकर इसकी सूचना क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details