उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क वालों से वसूला गया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान - chandauli pddu nagar

यूपी के चन्दौली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहनने वाले लोगों से हजारों रुपये का जुर्माना वसूला. इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को कोरोना से जंग लड़ने के लिए प्रेरित भी किया.

कोरोना से जंग जारी.
कोरोना से जंग जारी.

By

Published : Apr 9, 2021, 10:40 AM IST

चन्दौली: पीडीडीयू नगर में गुरुवार कोमास्क न लगाने पर पुलिस का तेवर आक्रामक दिखा. गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने मास्क न पहनने वाले लोगों का हजारों रुपये का चालान काटा. साथ ही उन्हें आगे से मास्क पहनकर ही सफर करने का निर्देश दिया. पुलिस का कहना है कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अभियान आगे भी जारी रहेगा.

कोरोना के खिलाफ पुलिस अभियान जारी.
पुलिस ने वसूला जुर्माना
इससे पहले पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. पुलिस ने लोगों को कोविड गाइडलाइन संबंधित जानकारी भी दी. साथ ही मास्क पहनने के लिए प्रेरीत भी किया गया. पुलिस ने बिना मास्क पहनने वाले कई लोगों का चालान काटा. इससे मौके पर हड़कंप की स्तिथि उत्पन्न हो गई. गुरुवार शाम तक पुलिस ने हजारों रुपये जुर्माना वसूले.
पुलिस चेकिंग.
पढ़ें-पीएम के मार्गदर्शन में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही यूपी सरकार: सीएम
स्थानीय लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश.
प्रशासन लोगों को कर रहा जागरूक
पिछले 5 दिनों में कोरोना मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. अगर बुधवार की बात करें, तो उस दिन 100 से भी अधिक मामले सामने आए थे. इससे जिला प्रशासन खुद चिंतित है. इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है.


आगे भी जारी रहेगा अभियान
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो सके. पुलिस ने बताया कि बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अभियान आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details