चंदौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में सोमवार यानि आज तीसरे चरण का मतदान है. इसमें साढ़े 14 लाख के करीब मतदाता, 35 जिला पंचायत सदस्य, 734 ग्राम प्रधान पद, 886 बीडीसी और 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसको लेकर रविवार को ब्लॉक मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया गया. देर शाम तक पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने में लगी रहीं.
11 हजार मतदान कार्मिक लगाए गए
जिले में आज सभी ब्लॉकों में मतदान होगा. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के वोट एक साथ डाले जाएंगे. बता दें कि मतदान कराने के लिए करीब 11 हजार मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं 2359 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, इसमें 2141 पोलिंग पार्टियों को बूथों पर रवाना किया गया है. शेष 218 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया. पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर पीठासीन अधिकारियों को मतदान सामग्री के वितरण के लिए अलग-अलग टेबल लगाए गए थे. इस पर कार्मिकों को मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गई. इसके बाद उसे वाहनों से बूथों के लिए रवाना किया गया. साथ ही बूथों पर जाने के लिए रूट चार्ट भी मुहैया कराया गया.
885 मतदान केंद्र स्थापित
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 885 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं 2141 बूथ बनाए गए हैं, इसमें 130 सामान्य, 315 संवेदनशील, 392 अतिसंवेदनशील और 48 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं. चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 18 जोनल और 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. जिले के सभी 9 विकास खंडों में कुल 14 लाख 42 हजार 665 मतदाता हैं. इसमें शहाबगंज ब्लॉक में 1 लाख 19 हजार 981, चकिया में 1 लाख 41 हजार 783, नियामताबाद में 2 लाख 33 हजार 733 वोटर शामिल हैं. वहीं चंदौली में 1 लाख 56 हजार 996, बरहनी में 1 लाख 45 हजार 562, चहनियां में 1 लाख 77 हजार 713, सकलडीहा में 2 लाख 11 हजार 925, धानापुर में 1 लाख 89 हजार 508 और नौगढ़ में 65 हजार 464 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
1 लाख 67 हजार नए मतदाता
पंचायत चुनाव में इस बार सभी 9 ब्लाकों में 1 लाख 66 हजार 767 नए मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. नए मतदाता अपनी भागीदारी निभाते हुए जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
कोविड प्रोटिकॉल के पालन का निर्देश