चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र (Sayedaraja Police Station Area) के नौबतपुर निवासी युवक की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है. यहां युवक ने घर में ब्लू वाइन शराब की सीसी में रखे बैगन की सब्जी में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. जानकारी होते ही परिजनों ने तुरंत युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दरसअल, नौबतपुर गांव (Naubatpur Village) निवासी सागर कुमार देर शाम शराब पीकर घर पहुंचा. इसके बाद भी युवक की तलब खत्म नहीं हुई तो उसने घर के अंदर पड़ी ब्लू वाइन की बोतल देखी और तत्काल सीसी का ठक्कन खोल उसे पी लिया. लेकिन, कुछ ही देर बात उसकी हालत बिगड़ने लगी. युवक की तबीयत बिगड़ती देखकर परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि उस सीसी में बैगन में डालने वाली कीटनाशक दवा रखी गई थी, जिसे सागर ने शराब समझ कर पी लिया.