चंदौली: नए साल की पार्टी के लिए चोरों ने रविवार को पुलिस को चुनौती देते हुए एक अनोखी चोरी को अंजाम दिया. चोर घर में रखे पैसे या जेवर पर अपना हाथ साफ करने के बजाय करीब 40 किलो मुर्गा अपने साथ ले गए. जोकि, पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. वहीं, पुलिस का न्यू ईयर के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर गस्त करने का दावा भी बेअसर साबित हुआ.
सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी संतोष कुमार की मुर्गे की दुकान है. संतोष सभी मुर्गों को हमेशा एक पिंजरे में लॉक कर रखता है. क्योंकि, नए साल का समय था. इसलिए संतोष बेचने के लिए ज्यादा मुर्गा खरीद कर लाया था. रविवार रात संतोष ने अपनी दुकान बंद कर दी और अपने अन्य काम में व्यस्त हो गया. एक तरफ जहां लोग जश्न के माहौल में डूबे हुए थे तो वहीं चोरों ने संतोष के घर को नहीं, बल्कि दुकान पर अपना हाथ साफ किया.