उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने कर्णफूल के लिए वृद्ध दंपत्ति को पीट-पीटकर किया अधमरा, ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने पाही पर सो रहे वृद्ध दंपति को मारपीट कर अधमरा कर दिया और महिला के कान से सोने का कनफूल नोंचकर भाग निकले. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

By

Published : Sep 12, 2021, 2:15 PM IST

ट्रामा सेंटर रेफर
ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली:बलआ और धानापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने आमजन में दहशत बढ़ा दी है. आए दिन चोर घरों को खंगाल रहे हैं और पुलिस लकीर पीट रही है. धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने पाही पर सो रहे वृद्ध दंपति को मारपीट कर अधमरा कर दिया और महिला के कान से सोने का कनफूल नोंचकर भाग निकले. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

दरअसल, रायपुर गांव निवासी 70 वर्षीय लाल जी और उनकी पत्नी 65 वर्षीय सूर्यमुनी देवी रोज की तरह प्राथमिक विद्यालय से समीप अपने मशीन पर सो रहे थे, तभी देर रात बदमाश आए और दोनों की निर्ममता से पिटाई शुरु कर दी. दंपत्ति के मरणासन्न होने पर महिला के कान से सोने का कर्णफूल नोंचकर भाग निकले. महिला घायलावस्था में किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. घर के लोगों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस की मामले की पड़ताल में जुटी है.

वहीं बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में पुष्पा देवी के घर में घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस मौका मुआयना कर कर लौट गई.

गौरतलब है कि कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही पर दो दिन पूर्व ही एसपी अमित कुमार ने चकिया कोतवाली प्रभारी नागेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. इस कार्रवाई के जरिए उन्होंने लापरवाह पुलिस अधिकारियों को एक तरह से संदेश भी दे दिया कि ढिलाई पर नपना तय है. लेकिन घटनाएं इशारा कर रही हैं कि उनका संदेश धानापुर और बलुआ थानों तक नहीं पहुंच सका है. यहां पुलिस की निष्क्रियता का फायदा चोर बखूबी उठा रहे हैं. चोरी की एक के बाद एक घटनाओं से लोगों में दहशत बढ़ रही है.

इस बाबत सीओ सकलडीहा रामवीर सिंह ने बताया कि बलुआ व धानापुर दोनों ही मामले संज्ञान में हैं, जल्द ही घटना का के खुलासा करते हुए इसमें शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details