चंदौली: जिले में आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने डीडीयू जंक्शन की सुरक्षा के मद्देनजर अपने मातहतों के साथ शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपराध को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इन दिनों जनपद के डीडीयू आरपीएफ यात्रियों की मदद करने को लेकर लगातार सुर्खियों में है. खासकर आरपीएफ की 'मेरी सहेली टीम' का यात्रियों की सुविधा को लेकर रिस्पांस काफी अच्छा रहा है. इसके मद्देनजर आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने डीडीयू जंक्शन का औचक निरीक्षण करने के साथ-साथ जवानों की हौसला अफजाई भी की.
आरपीएफ थाने पर मातहतों के साथ बैठक
कमांडेंट ने आरपीएफ थाने पर मातहतों के साथ बैठक कर अपराध को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जवानों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को सैनिटाइज करने का निर्देश भी दिया.