चंदौलीः जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को सोनहुला गांव में रियल स्टेट कारोबारी के घर से चोर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है. परिजन जब देर शाम घर पहुंचे तो बलुआ पुलिस को सूचना दी. मौके पर बलुआ थाना प्रभारी ने पहुंकर मुआयना किया.
दरअसल, सोनहुला गांव निवासी कारोबारी संतोष कुमार मिश्रा शुक्रवार की सुबह 10 बजे अपनी पत्नी की दवा लेने के लिए वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय गए थे. इस दौरान दोपहर को चोर पीछे के रास्ते से घुसकर अंदर दाखिल हुए. चोर आलमारी में रखा हार, सोने की चेन, अंगूठी, झुमका समेत अन्य कीमती ज्वेलरी उठा ले गए. इस दौरान रियल स्टेट कारोबार से जुड़े डॉक्यूमेंट व बैंक के लिए कागजात, तीन मोबाइल लैपटॉप समेत अन्य सामान वहीं बिस्तर पर फेंक दिया.
जब शाम को बेटी घर आयी तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला. अंदर देखने पर आलमारी से गहने गायब मिले. जिसकी सूचना उसने अपने ताऊ और पूर्व प्रधान संजय मिश्रा को दी. इसके बाद घटना की जानकारी को गृह स्वामी संतोष मिश्रा को दी. जब देर शाम को संतोष मिश्रा घर पहुंचे तो इसकी जानकारी बलुआ इंस्पेक्टर को दी गई. बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की.