चंदौली :जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गौड़िहार गांव स्थित एक कटरे में छत के रास्ते घुसे चोरों ने सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 11 लाख के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार को घटना की जानकारी होते ही सराफा व्यवसायी के होश उड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं चोरी की घटना के बाद पुलिस की चौकसी पर भी सवाल उठने शुरु हो गए है.
सर्राफा की दुकान से 11 लाख के जेवरात समेत नगदी चोरी
चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र में चोरों ने सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर 11 लाख के गहने समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं सीओ चकिया प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्राफा की दुकान से चोरी के बाबत तहरीर मिली है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
कप्तान की सख्ती का नहीं दिख रहा असर
एसपी चंदौली सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त और क्राइम कंट्रोल के लिए सख्त आदेश का असर पुलिस पर नहीं दिख रहा है. दरअसल बबुरी थाना क्षेत्र के जमुआ धरदे गांव निवासी पन्नालाल की गौड़िहार चट्टी स्थित एक कटरे में सोन-चांदी के आभूषणों की दुकान है. हर रोज की तरह सोमवार की रात दुकान में ताला बंद कर वह घर चला गया. रात में कटरे की पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़कर चोर कटरे में प्रवेश कर गए. इसके बाद चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
तिजोरी और शटर का ताला टूटा मिला
मंगलवार की सुबह जब इसकी जानकारी पन्नालाल को हुई तो उनके होश उड़ गए. दुकान गए तो देखा कि दुकान के शटर का ताला समेत तिजोरी टूटी हुई है और सारे जेवरात गायब हैं. पीड़ित ने बताया कि दुकान से 110 ग्राम सोने और 10 किलो चांदी के आभूषण समेत 88 हजार 940 रुपए नगदी गायब है. इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सीओ चकिया प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सर्राफा की दुकान से चोरी के बाबत तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.