उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने में भाजपा नेता की दरोगा ने की पिटाई, मामला दर्ज

चंदौली के सैयदराजा थाने में तैनात दरोगा ने थाने में पैरवी को आए भाजपा कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में भाजपा नेता को गम्भीर रूप से चोटें आई हैं. वहीं, इस घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

थाने में भाजपा नेता की दरोगा ने की पिटाई
थाने में भाजपा नेता की दरोगा ने की पिटाई

By

Published : Sep 29, 2021, 11:45 AM IST

चंदौली: चंदौली के सैयदराजा थाने (Chandauli Syedaraja Police Station) में तैनात दरोगा ने मंगलवार की रात थाने में पैरवी के लिए आए भाजपा कार्यकर्ता विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू की जमकर पिटाई (Inspector beat up BJP worker) कर दी. इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता को गम्भीर चोटें (serious injuries) आई हैं. वहीं, इस घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

इधर, उक्त घटना की जानकारी के बाद जिलाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौके पर पहुंच गए. ऐसे में मामला बढ़ता देख सीओ सदर भी आनन-फानन में सैयदराजा थाने पहुंच गए और मामले को मैनेज करने में जुट गए हैं. लेकिन भाजपाई एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई किए जाने जिद पर अड़े हैं.

इसे भी पढ़ें - पड़ोसी युवक निकला 4 साल की मासूम बच्ची का हत्यारा, हरियाणा से हुई गिरफ्तारी

दरअसल, सैयदराजा निवासी दो पक्षों में मारपीट हो गया था. इस मामले में दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस ने शाम 8 बजे बुलाया था. लेकिन संबंधित दारोगा दीपक पाल मौके पर मौजूद नहीं थे. इस दौरान भाजपा नेता टुन्नू अपने परिचित को लेकर थाना पहुंचे और दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात हो रही थी.

तभी थाने पर मौजूद एक एसआई से कहासुनी हो गई. इसके बाद एसआई ने अपने अधीनस्थ सिपाहियों संग मिलकर टुन्नू मद्धेशिया की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया.

लेकिन थाने में भाजपा नेता की पिटाई की सूचना धीरे-धीरे नगर में पहुंच गई. इससे भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मौके पर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए.

मामले की जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा नेता पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बीच मामला बढ़ता देख सीओ सदर अनिल राय भी मौके पर पहुंच गए और जांच का भरोसा देते हुए मामले को निपटाने का प्रयास किए, लेकिन भाजपाई अपने रूख पर अड़े हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जिस तरह थाने में बेरहमी से भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई हुई है. हम लोग बिना कार्रवाई के मानने वाले नहीं है. साथ ही उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर भी दी है. आरोपित दारोगा जेपी यादव समेत तीन सिपाहियों राजेश सिंह, सोनू सिंह और कृष्ण सिंह के निलंबन और एफआईआर की मांग की गई है.

इस बाबत सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि थाने में भाजपा नेता की पिटाई मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोपि दारोगा जेपी यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ मारपीट की धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details