चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चहनियां स्थित एक घर में रविवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चहनियां स्थित एक घर में आग लग गई. जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था. बताया जा रहा है कि आस-पास के लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आसपास के घर भी आग की चपेट में आ जाते.
गृहस्थी का सारा सामान जला
आग लगने के दौरान अजय खरवार सहित अन्य सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे. इस दौरान घर के अंदर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. धुआं निकलता देख परिवार के सदस्य चीखने-चिल्लाने लगे. उनकी चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.