उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि के फूल विसर्जित करने गया किशोर गंगा में डूबा

चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के पपरौल गंगा घाट पर रविवार को नवरात्रि के फूलों का विसर्जन करने गया किशोर गंगा में डूब गया. गोताखोर उसे तलाशने में जुटे हुए हैं.

चंदौली में किशोर गंगा में डूब गया.
चंदौली में किशोर गंगा में डूब गया.

By

Published : Oct 17, 2021, 10:26 PM IST

चंदौलीः धानापुर थाना क्षेत्र के पपरौल गंगा घाट पर रविवार को नवरात्रि के फूलों का विसर्जन करने गया किशोर गंगा में डूब गया. गोताखोरों ने गंगा में उसकी तलाश शुरू कर दी है. अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. अब एनडीआरएफ बुलाने की बात कही जा रही है.

पपरौल गांव निवासी मनदीप बिन्द (15) दोस्त सोनू, मोनू और रोहित के साथ नवरात्रि पूजा के फूलों का विसर्जन करने गंगा घाट पर गया हुआ था. फूलों के विसर्जन के दौरान अचानक मनदीप का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए सोनू आगे बढ़ा तो वह भी डूबने लगा. दोस्तों के शोर मचाने पर पास ही मछली पकड़ रहे साधु बिंद ने सोनू को बचा लिया. मनदीप का कुछ भी पता नहीं चल सका.

गांव में यह सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गंगा तट पर पहुंच गए. परिजनों की चीत्कार सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने और क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मनदीप को तलाशने का प्रयास कर रही है. अभी तक मनदीप की कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है.

ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले-अब दंगा करने वालों की सात पीढ़ियों को करनी पड़ेगी भरपाई


मौके पर विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह भी पहुंचे. उन्होंने विधायक सुशील सिंह को स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर एनडीआरएफ की टीम को जल्द से जल्द बुलाकर उसे तलाशने के लिए कहा है. गौरतलब है कि आए दिन गंगा में डूबने की सूचना मिल रही है. शनिवार दोपहर को भी भुपौली गंगा घाट के समीप दोस्तों संग नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details