चंदौली: जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक किशोर को रौंद दिया, जिससे किशोर की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत - साइकिल सवार किशोर की मौत
यूपी के चंदौली जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची चकिया पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और शव को लेकर पीएम के लिए भेज दिया.
जानिए पूरा मामला
जिले में मंगलवार को जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 13 साल के किशोर की मौत हो गयी. वहीं किशोर की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को लेकर उसे पीएम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिलौरी ग्राम पंचायत के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 13 साल का सुनील साइकिल से कहीं जा रहा था. इस दौरान वह एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सूचना पर पहुंची चकिया पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और शव को लेकर पीएम के लिए भेज दिया. इस संबंध में कोतवाल नागेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रैक्टर को भी कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.