चंदौलीःअपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के अभियान में चकिया पुलिस ने करीब पांच साल पहले हुए एक हत्याकांड का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल 5 हजार का इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है.
2016 में हुई थी शिक्षक की हत्या
बता दें कि बीते 18 जनवरी 2016 की सुबह चकिया कोतवाली क्षेत्र के काली मंदिर पोखरे में शिक्षक राजमणि का शव मिला था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जबकि चौथा अभियुक्त रणधीर लगभग 5 सालों से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
शिक्षक की पत्नी का था अवैध संबंध
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि राजमणि की पत्नी का अमरदीप नामक युवक से प्रेम संबंध थे. प्रेमी ने सुबोध, राहुल महतो, पोलू कहार तथा रणधीर को हत्या करने के लिए कहा गया था. हत्या करने के बाद सारे आरोपी फरार हो गए थे.
तीन युवक पहले ही जा चुके हैं जेल
पुलिस ने बताया की इस घटना में शामिल तीनों युवक को पुलिस ने पूर्व में ही जेल भेज दिया था. चौथा युवक रणधीर यादव वर्षों से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मोकामा से हुई गिरफ्तारी
गौरतलब है कि नवागत एसपी अमित कुमार के आदेश पर अपराधियों के धड़-पकड़ अभियान के तहत पुलिस ने एक टीम गठित की. पुलिस युवक की गिरफ्तारी के लिए मोकामा पहुंची. जहां मोकामा पुलिस की मदद से युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.