उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली के शिक्षक संघ ने पंचायत चुनाव की मतगणना का किया विरोध - चंदौली पंचायत चुनाव वोटिंग

कोरोना के कहर से कोई बच नहीं पा रहा है. पंचायत चुनाव में भी कई शिक्षक ड्यूटी करते हुए कोरोना से संक्रमित हुए और उसके बाद उनकी मृत्यु भी हो गई, जिसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चन्दौली की तरफ से पंचायत चुनाव की वोटिंग टालने की बात कही गई है.

चंदौली शिक्षक संघ
चंदौली शिक्षक संघ

By

Published : May 1, 2021, 11:55 PM IST

Updated : May 2, 2021, 10:38 AM IST

चंदौली: 2 मई 2021 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतगणना के मामले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चन्दौली की तरफ से इसका बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में शिक्षक संघ के संयोजक सत्यमूर्ति ओझा ने जिले के शिक्षक कर्मचारियों से मतगणना का विरोध करने की अपील करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के आदेश का पालन करने के लिए कहा है.

यह भी पढे़ं:डीडीयू में शुरू हुआ कियोस्क, मिलेंगी ये सुविधाएं

कई शिक्षकों की हुई मौत

मतदान की प्रक्रिया के प्रारंभ से ही सरकार और अधिकारियों को प्रदेश के शिक्षक महासंघ के नेतागण के द्वारा कई पत्र दिए गए, लेकिन इस वैश्विक महामारी कोविड के दौर में सरकार ने उनकी एक भी नहीं सुनी, जिसका परिणाम यह रहा कि सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के शिक्षकों की कोरोना के कारण मौत हो गई. यही नहीं इस दौरान ऐसे नौजवान साथियों की मृत्यु भी हो गई जिनकी नौकरी को अभी 3 महीने भी पूरे नहीं हुए थे. आरोप है कि निर्वाचन आयोग ने उन्हें मौत के मुंह में डाल दिया.

मतगणना का करेंगे बहिष्कार

बहुत से कर्मचारी कोरोना के भय से परेशान हैं. ऐसे माहौल में भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया गया और ना ही मतदान करने वालों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. ऐसी दशा में केंद्रीय नेतृत्व के आदेश का पालन किया जाएगा और मतगणना का बहिष्कार किया जाएगा. मतगणना का सभी कर्मचारी मिलकर बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : May 2, 2021, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details