चंदौली:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है. शुक्रवार को विद्यालय पर हुए हंगामे के बाद मामला पटल पर आया तो बेसिक शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक रामअवतार पाण्डेय चकिया विकास खंड क्षेत्र (Chakia Development Block Area) के एक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक तैनात है. वह कक्षा-7 वीं में विज्ञान के टीचर है. उन पर छात्राओं को जबरन यहां-वहां छूने और विरोध करने पर मारने-पीटने की धमकी देने का आरोप है. जैसे ही छात्राओं ने शिक्षक की हरकतों के बारे में परिजनों को बताया तो वे भड़क उठे और सभी ने विद्यालय में हंगामा कर दिया.