चंदौली:जिले के बरहनी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय कंदवा में तैनात शिक्षक एक साथ तीन राज्यों में नौकरी कर रहा है. मानव संपदा ऐप (Manav Sampada App) पर डिटेल अपलोड होने के बाद गड़बड़ी की जानकारी मिली. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बीएसए ने इसकी जांच के निर्देश दिए. साथ ही विभाग की ओर से शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है.
बरहनी विकास खंड के कंदवा कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक आलोक रंजन की नियुक्ति 7 साल पहले हुई थी. नवंबर माह में शिक्षक का विवरण मानव संपदा ऐप पर दर्ज हुआ. इस दौरान पता चला कि शिक्षक आलोक रंजन तीन प्रदेशों में सरकारी नौकरी कर वेतन उठा रहा है. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि शिक्षक कहां-कहां से वेतन प्राप्त करता है. जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर शिक्षक को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.