उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में तैनात शिक्षक तीन राज्यों में कर रहा था नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा - कंपोजिट विद्यालय कंदवा

चंदौली के कंपोजिट विद्यालय में तैनात एक शिक्षक तीन राज्यों में नौकरी कर रहा है. बीएसए ने इसकी जांच के निर्देश देते हुए वेतन रोक दिया है.

etv bharat
कंपोजिट विद्यालय कंदवा

By

Published : Dec 6, 2022, 6:45 PM IST

चंदौली:जिले के बरहनी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय कंदवा में तैनात शिक्षक एक साथ तीन राज्यों में नौकरी कर रहा है. मानव संपदा ऐप (Manav Sampada App) पर डिटेल अपलोड होने के बाद गड़बड़ी की जानकारी मिली. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बीएसए ने इसकी जांच के निर्देश दिए. साथ ही विभाग की ओर से शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है.

बरहनी विकास खंड के कंदवा कम्पोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षक आलोक रंजन की नियुक्ति 7 साल पहले हुई थी. नवंबर माह में शिक्षक का विवरण मानव संपदा ऐप पर दर्ज हुआ. इस दौरान पता चला कि शिक्षक आलोक रंजन तीन प्रदेशों में सरकारी नौकरी कर वेतन उठा रहा है. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि शिक्षक कहां-कहां से वेतन प्राप्त करता है. जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर शिक्षक को नोटिस जारी कर पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.


बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने तत्काल उक्त शिक्षक का वेतन रोक दिया. बीईओ को जांच कर रिपोर्ट मांगी है. बीएसए ने बताया कि जांच में यदि साक्ष्य सही पाए गए तो शिक्षक को बर्खास्त कर दिया जाएगा. साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने अलावा धनराशि की रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कन्नौज में 13 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, बीएसएस ने FIR के निर्देश दिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details